ख़बर शेयर करें -

देहरादून– उत्तराखंड की सरकारी विद्यालयों में भी अब यदि छात्र तीन दिन तक स्कूल से गैरहाजिर रहता है तो अभिभावकों के मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा । विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़े सरकारी स्कूलों में जहां शिक्षकों की रोज की हाजिरी दर्ज होगी छात्रों की उपस्थिति का भी नियमित ब्योरा रहेगा। न केवल हाजिरी, बल्कि छात्र किस विषय में बेहतर है, किसमें कमजोर, इसका लेखा-जोखा भी स्कूल और विद्या समीक्षा केंद्र रोजाना के हिसाब से तैयार करेंगे।

उत्तराखंड के विद्या समीक्षा केंद्र ने विधिवत रूप से काम करना शुरू कर दिया है। शिक्षा महानिदेशालय स्थित इस केंद्र से अब तक चार हजार 950 स्कूल जुड़ चुके हैं। 15 हजार शिक्षक और 2.46 लाख छात्रों का ब्योरा अब तक दर्ज हो चुका है। डीजी-शिक्षा बंशीधर तिवारी ने बताया कि अब तक स्कूलवार रखा जाएगा।

पहले परंपरागत व्यवस्था में छात्र- शिक्षक उपस्थिति पर ही फोकस रहता था। पर, विद्या समीक्षा केंद्र से छात्र की प्रत्येक गतिविधि पर भी बारीक नजर रहेगी।

  • स्कूलों को तैयार करना होगा , छात्रों का विवरण:

स्कूल को छात्रों का कक्षावार विवरण तैयार करना होगा कि वो किस विषय में बेहतर हैं और किसमें कमजोर, इस रिकॉर्ड की समीक्षा परख सॉफ्टवेयर से होगी और उसके अनुसार स्कूलों में तैनात शिक्षकों के प्रशिक्षण, नियुक्ति की व्यवस्था भी होगी। यदि कोई छात्र स्कूल नहीं आ रहा है तो अभिभावकों को एसएमएस से इसकी जानकारी दी जाएगी। शिक्षक स्वयं भी उनसे संपर्क करेंगे। उन्होंने बताया, स्कूली शिक्षा के बाद छात्र ने किस दूसरे सेक्टर को चुना है।

You cannot copy content of this page