ख़बर शेयर करें -

देहरादून– हिमालय दिवस के पावन अवसर पर स्वरोजगार, स्वावलंबन एवं समृद्ध हिमालय की दिशा में आपके अनुकरणीय प्रयासों को देखते हुए उत्तरांचल उत्थान परिषदद्वारा श्री मनोज पाठक को उत्तराखंड गौरव के सम्मान से सम्मानित किया। पूर्वाह्न ११ बजे सेवा निकेतन, अलकनंदा एंक्लेव देहरादून में उत्तरांचल उत्थान परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष श्री जयमल सिंह नेगी एवं डा. कला चन्द सैन ,निदेशक वाडिया हिमालयन भू- विज्ञान संस्थान देहरादून, एवं श्री रामप्रकाश पेन्युली जी द्वारा यह उत्तराखण्ड गौरव सम्मान श्री मनोज पाठक को प्रदान किया गया।

उक्त अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष श्री जयमल् सिंह नेगी जी ने कहा कि मनोज पाठक द्वारा जिस तरह से सेवा कार्यों को चाहे शिक्षा क्षेत्र, चिकित्सा शिविरों , रक्तदान शिविरों, स्वावलंबन, रोज़गार, आत्मनिर्भर भारत को धरातल पर उतारने हेतु जिस लगन एवं मेहनत से कार्य किए वह अनुकरणीय एवं सराहनीय हैं।श्री मनोज पाठक जी को उत्तराखण्ड गौरव सम्मान मिलने पर लोकमणी सेवा दीप निकेतन हल्द्वानी, दोहनिया कोटाबाग, लाइब्रेरी तथा मुखानी में महिलाओं के समृद्धि एवं अन्य सहायता समूहों के ग्रुपों और इक्पर्णिका लाइब्रेरी के बच्चों ने खुसी का इज़हार करते हुए परस्पर मिठाई बाँटी।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेन्द्र भट्ट तथा डोइवला विधायक बृजभूषण गैरोला जी ने भी मनोज पाठक के किए हुए सामाजिक कार्यों पर सम्मान मिलने पर हर्ष जताते हुए बधाई दी।

You cannot copy content of this page