ख़बर शेयर करें -

देहरादून– स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य के अस्पतालों में ढाई हजार वार्ड ब्वॉय भर्ती किए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जल्द शुरू होगी। दून अस्पताल में जन कहा कि श्रीनगर संयुक्त अस्पताल औषधि केंद्र के शुभारंभ के बाद उन्होंने कहा कि सरकार का जोर विशेषज्ञ बनाया जाएगा। जबकि श्रीनगर डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर है।

उन्होंने कोविड के दौरान लगे कर्मचारियों को लेकर कहा कि तब करीब 3700 कर्मियों को रखा गया था। इनमें से 2800 को दोबारा सेवाओं में समायोजित कर दिया गया है। बाकी जो बचे हैं, उनको भी समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए ढाई हजार वार्ड ब्वॉय की भर्ती होने जा रही है, कई लोग इसमें समायोजित जाएंगे। रावत ने इस मौके पर पिछले तीन दिन में ई-रक्त पोर्टल पर 15 हजार स्वैच्छिक रक्तदाताओं के पंजीकृत होने और 4 हजार के ब्लड डोनेट करने का जिक्र करते हुए कहा कि सेवा सप्ताह हो के तहत डेंगू से लड़ने के लिए रक्तदान को लेकर बड़ी मुहिम पूरे प्रदेश में चल रही है।

You cannot copy content of this page