ख़बर शेयर करें -

देहरादून– उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में 1564 पदों के लिए हो रही नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती की मेरिट सूची से 151 वरिष्ठ अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं। इन अभ्यर्थियों की सूची चिकित्सा चयन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। हालांकि इन अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन का एक मौका भी दिया गया है।

दरअसल नर्सिंग अधिकारी पद के लिए स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य किया था। लेकिन वरिष्ठता सूची में आने वाले 151 अभ्यर्थी तय तिथि तक पंजीकरण नहीं करा पाए । इसके चलते वह चयन सूची से बाहर हो गए।

पांच वर्ष से नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती के प्रयास कर रहा है। पहले यह भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर होनी थी। बाद में सरकार ने लिखित की बजाए वरिष्ठता के आधार पर भर्ती का निर्णय ले लिया। ये भर्ती उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड करा रहा है। बोर्डने 1564 अभ्यर्थियों को चिह्नित कर काउंसिल को सूची भेजी थी। इस सूची में से 151 अभ्यर्थी वेरिफाई नहीं हो पाए हैं। बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अनर्ह अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन के रूप में दिया गया अंतिम मौका
कर दिए गए। विदित है स्वास्थ्य विभाग विजय जुयाल ने बताया कि नर्सिंग भर्ती में 151 अभ्यर्थी अनर्ह घोषित किए गए हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page