ख़बर शेयर करें -

रामनगर। एक पखवाड़े पूर्व कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा के रिजॉर्ट से कथित शराब बरामदगी प्रकरण में न्यायालय की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के आरोप में कोतवाल अरुण कुमार सैनी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। मामले में अनुपम शर्मा पक्ष की ओर से प्रकरण उच्च न्यायालय में ले जाए जाने तथा न्यायालय द्वारा पुलिस महानिदेशक व प्रमुख सचिव से जवाब मांगे जाने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह रावत की ओर से कोतवाल सैनी को ” 30-11-2023 को कोतवाली रामनगर में पंजीकृत एफ0आई0आर0नं0-512/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम, से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरान्त मा० उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के द्वारा पारित विभिन्न निर्णयों एवं निर्गत निर्देशों का उल्लंघन करते हुये अपराध के जमानतीय होने के बावजूद गिरफ्तार अभियुक्तों को जमानत पर रिहा न किये जाने आदि के सम्बन्ध में” तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर पुलिस लाईन में भेजे जाने के आदेश जारी किए गए हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page