ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) हल्द्वानी की छात्रा दिव्यांशी बिष्ट को इंस्पायर मानक अवार्ड 2024-25 के लिए चयन हुआ है।
स्कूल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी की कक्षा 10 की होनहार छात्रा दिव्यांशी बिष्ट को प्रतिष्ठित इंस्पायर मानक अवार्ड 2024-25 के लिए चयनित किया गया है।

उनकी मेहनत, रचनात्मकता और विज्ञान के प्रति जुनून ने उन्हें इस शानदार अवसर तक पहुँचाया है, जहाँ वे “पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (KOH) के माध्यम से कार्बन कैप्चर” पर अपना नवाचार प्रस्तुत करेंगी।

यह डीपीएस हल्द्वानी के लिए गर्व का क्षण है! कहा कि हम सब मिलकर दिव्यांशी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। वह इस प्रतिष्ठित मंच पर अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page