ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों के विधानसभा चुनाव में मतदान हो गए हैं। मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। तीन दिसंबर 2023 को नतीजे सामने आएंगे, इससे पहले एग्जिट पोल के जरिए संभावित नतीजों के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। हिंदी पट्टी के तीन राज्य- राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पोल्स ऑफ पोल्स के आंकड़े आ गए हैं। वहीं, दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं ।

मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल में बीजेपी को पांच सर्वे में बढ़त है। पोल्स और पोल्स में मध्य प्रदेश में बीजेपी को 118 से 136 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 92 से 109 सीटों का अनुमान है, अन्य को 2 से 24 सीटें मिल सकती है। My Axis India के एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 140 से 130 सीटें, कांग्रेस को 68 से 90 सीटें, अन्य को तीन सीटें मिल सकती है। टुडेज चाणक्य के मुताबिक एमपी में बीजेपी को 151, कांग्रेस को 74 सीटें और अन्य को पांच सीटें मिल सकती है। CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को 140-159 सीटें, कांग्रेस को 70-89 सीटें मिल सकती है।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE 116 111 3
एबीपी-सी वोटर 88-112 113-137 02-08
TV9 पोलस्‍टार 106-116 111-121 0-6
सीएनएक्स 118-130 97-107 0
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 140-162 68-90 0-3
रिपब्लिक टीवी- जन की बात 118-130 97-107 0-2
न्‍यूज24-टुडेज चाणक्‍य 151±12 74±12 5±4

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी बीजेपी कांग्रेस अन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE 111 74 14
ABP News 94-114 71-91 09-19
टुडेज चाणक्‍य 89 ± 12 101 ± 12 9 ± 7
टाइम्स नाउ-ETG 108-128 56-72 13-21
TV9-पोलस्‍टार 100-110 90-100 5-15
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 80-100 86-106 9-18
रिपब्लिक टीवी- जन की बात 100-122 62-85 14-15
दैनिक भास्‍कर 95-115 105-120 0-15

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी कांग्रेस बीजेपी अन्‍य
न्‍यूज18-MATRIZE 46 41 3
एबीपी-सी वोटर 41-53 36-48 0-4
इंडिया टीवी सीएनएक्स 46-56 30-40 00
न्यूज 24- टुडे चाणक्य 57 ± 8 33 ± 8 00 ± 3
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 40-50 36-46 1-5
टाइम्‍स नाउ- ETG 48-56 32-40 2-4
रिपब्लिक टीवी- जन की बात 42-53 34-45 3

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी बीआरएस बीजेपी+ कांग्रेस+ AIMIM/अन्‍य
एबीपी-सी वोटर 46 9 57 7 अन्‍य
इंडिया टीवी सीएनएक्स 31-47 2-4 63-79 5-7
इंडिया टुडे- माई एक्सिस 48-58 5-10 49-56 अन्‍य 6-8
टुडेज चाणक्‍य 33 ± 9 7 ± 5 71 ± 9 अन्‍य 8 ± 3
जन की बात 46-56 4-9 58-68 5-7

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 का एग्जिट पोल

चैनल/एजेंसी MNF ZPM अन्‍य
MATRIZE 17-22 7-12 बीजेपी 1-2, कांग्रेस 7-10
एबीपी-सी वोटर 15-21 12-18 0-5
टाइम्‍स नाउ-ETG 14-18 10-14 कांग्रेस 9-13, बीजेपी 0-2
इंडिया टीवी सीएनएक्स 14-18 12-16 कांग्रेस 8-10, बीजेपी 0-2
जन की बात 10-14 15-25 कांग्रेस 5-9, बीजेपी 0-2
Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page