

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में रचनात्मकता और संप्रेषण के त्रिदिवसीय उत्सव ‘अभिव्यक्ति 2025’ का शुभारंभ बड़े उत्साह और उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई, जो ज्ञान और प्रेरणा का प्रतीक है। इसके पश्चात् मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का पहला सत्र कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सुप्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री अपर्णा भट्ट ने कहानी सुनाई। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने बच्चों की कल्पनाशक्ति को नई उड़ान दी और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके बाद प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए आकर्षक पपेट शो का आयोजन किया गया, जिसने दृश्यात्मक कहानी कहने की कला से बच्चों को रूबरू कराया। इस सत्र ने बालमन को आनंद और रचनात्मकता से भर दिया।
वहीं कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए वित्तीय साक्षरता पर एक विशेष संवाद सत्र आयोजित किया गया। श्री श्रेयस जायसवाल द्वारा संचालित इस सत्र में छात्रों को धन प्रबंधन, निवेश एवं सूझबूझ से आर्थिक निर्णय लेने की बारीकियों से परिचित कराया गया।
कार्यक्रम का पहला दिन सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ, जिसने आगामी दो दिनों की रचनात्मक गतिविधियों की मजबूत नींव रखी।






