ख़बर शेयर करें -

देहरादून। नकली दस्तावेज बनाकर संपत्ति कब्जाने और मारपीट के मामले में तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोर्ट के आदेश पर क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने बुधवार को यह कार्रवाई की।

क्लेमनटाउन के पठान मोहल्ला में रहने वाले जावेद अली ने बताया कि छह फरवरी 2021 को उनके पिता का निधन हो गया था। उन्होंने कोई वसीयत नहीं छोड़ी थी। जावेद का आरोप है कि छोटे भाई जाहिद हसन ने पारिवारिक संपत्ति पर कब्जा करने के लिए राजस्व अभिलेख में हेरफेर की। संपत्ति के झूठे कागज तैयार करने में तत्कालीन राजस्व निरीक्षक व तत्कालीन तहसीलदार समेत कई अन्य लोगों ने जावेद की मदद की।

जावेद के अनुसार, जाहिद, अकबर अली और मतलूब हसन ने मिलकर फर्जी घोषणा पत्र तैयार किया। इस पर गवाह के रूप में मोहर्रम अली के हस्ताक्षर कराए गए। जावेद का कहना है कि मोहर्रम अली अनपढ़ हैं। साथ ही बीमार होने के चलते कागजों पर साइन करने में असमर्थ थे। मामले में शिकायत के बाद भी पुलिस से मदद न मिलने पर जावेद ने अदालत में गुहार लगाई। इसके बाद एसीजेएम पंचम, दून के आदेश पर क्लेमनटाउन थाने में बुधवार को तत्कालीन राजस्व निरीक्षक और तहसीलदार समेत दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page