ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के मल्लीताल निवासी बुजुर्ग महिला व रुहेलखंड विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति बीना साह साइबर ठगों का शिकार हो गईं। ठगों ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट का भय दिखाकर 1.47 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम अपने खातों में डलवा ली। ठगों के झांसे में आकर महिला ने अपने तीन खातों से रकम निकालकर ठगों के पांच खातों में जमा कराई।

जानकारी के अनुसार, बीना साह मल्लीताल गार्डन हाउस क्षेत्र में अकेले रहती हैं। 14 अगस्त को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को आरबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताते हुए महिला के खाते में हवाला के जरिए सात से आठ करोड़ रुपये आने की बात कही। इसी दौरान उसने एक कथित महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी को वीडियो कॉल पर जोड़ते हुए महिला को अरेस्ट करने की धमकी दी। गिरफ्तारी के डर से महिला ठगों के निर्देश मानती रही। ठगों ने भरोसा दिलाया कि जांच के बाद रकम लौटा दी जाएगी। लगातार हो रहे हस्तांतरण पर एक बैंक कर्मी को संदेह हुआ। सूचना पर महिला को ठगी का अहसास हुआ। वह परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचीं। एसआई दीपक कार्की ने बताया कि महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित बैंक खातों को होल्ड करा दिया गया है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page