ख़बर शेयर करें -
  • राधाष्टमी के दिन से अब गौधाम हल्दूचौड़ में होगा अब अखंड संकीर्तन
  • गौधाम में एक साल चल रही है अखंड भागवत पाठ चल रहा है
  • इस वक़्त गौशाला में लगभग 2हजार गौवंश का संरक्षण और भरण पोषण के साथ सड़क दुर्घटना में घायल गौवंश का उपचार किया जा रहा है।
  • गौधाम में लक्ष्य एक लाख गौवंश सेवा पालन का लक्ष्य रखा है।

हल्द्वानी – कुमाऊं प्रवेश द्वार हल्द्वानी क्षेत्र के हल्दूचौड़ स्थित श्रील नित्यानंद पाद आश्रम (गौधाम हल्दूचौड़) में राधाष्टमी समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राधाष्टमी के इस पर्व पर गाैधाम हल्डूचौड़ में कृष्ण भक्तों में भगवत भाव प्रकट करना व विश्व कल्याण हेतु अखण्ड हरिनाम संकीर्तन (हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे) का अखंड हरिनाम को सफल करने का 10 भक्तों ने संकल्प लिया है।

इसी के साथ हरि जाप के साथ प्रतिदिन भंडारा प्रसाद भी वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गौधाम हल्दूचौड़ पहुंचकर राधा रानी का आशी्वाद प्राप्त किया।
वही पिछले एक साल से गौधाम हल्दूचौड़ के संस्थापक व संचालक श्री रामेश्वर दास जी महराज द्वारा बीते वर्ष बद्रीनाथ धाम में दर्शन दौरान 1100 मूल भागवत पाठ कराने का संकल्प लिया गया था इसके स्वरूप पिछले वर्ष की राधाष्टमी से भागवत पाठ किए जा रहा है और अब तक 132 पाठ पूर्ण किए जा चुके हैं।

गौधाम हल्दूचौड़ संस्था द्वारा कृष्ण भक्ति व भागवत प्रेम के प्रति जागरूक किया जाता है, इसके साथ ही वर्ष 2006 से यह संस्था बेसहारा, निराश्रित व दुर्घटाग्रस्त गौवंश को रेस्क्यु कर उनका इलाज रहन सहन दाना पानी और आश्रय प्रदान करता आ रही है।

इस दौरान संत सुख ताल से पंडित सुमन कृष्ण शास्त्री और गोपीनाथ दास, नाराद मुनि कमलेश भट्ट विजय खोलिया सविता माता सहित क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ सैकड़ो भक्त इस पर्व की साक्षी बनी।

You cannot copy content of this page