ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित उद्यान घोटाले में सीबीआई ने गुरुवार रात उद्यान विभाग के तत्कालीन निदेशक एचएस बवेजा समेत 18 लोगों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज इन मुकदमों में बवेजा को मुख्य आरोपी बनाया गया है जबकि 15 नामजद समेत तीन अज्ञात शामिल किए गए हैं। इससे पहले दिन में सीबीआई ने इस मामले को लेकर उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में 26 लोगों से पूछताछ की।

उद्यान घपले में तत्कालीन अफसरों समेत ठेकेदारों, पौध सप्लाई करने वाली फर्मों पर सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। गुरुवार को सीबीआई ने दून स्थित अपने ऑफिस में विभाग के तत्कालीन निदेशक एचएस बवेजा, मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल राजेंद्र सिंह समेत चार लोगों से पूछताछ की। उधर, गुरुवार सुबह सीबीआई की कार्रवाई की खबर से उद्यान विभाग में हड़कंप मच गया।
सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड में देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी, चंबा, टिहरी आदि जगहों पर तलाशी की गई। इसमें कई अहम दस्तावेज और सामग्री कब्जे में ली गई हैं। मामले में तलाशी अभियान पूरा हो चुका है। अब मामले में गिरफ्तारी हो सकती है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page