ख़बर शेयर करें -

श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के गंगा दर्शन गोशाला के समीप वन विभाग के पिंजरे में एक गुलदार कैद हुआ है। गुलदार पकड़े जाने की सूचना तब विभाग को मिली ज़ब वह गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त के लिए जा रहे थे। गुलदार ने गंगा दर्शन क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों के भीतर तीन लोगों पर हमला किया था, जिससे स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ था।

गुलदार की बढ़ती सक्रियता और हमलों की बढ़ती घटनाओं के बाद वन विभाग ने गंगा दर्शन के समीप गोशाला क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। लगातार निगरानी और प्रयासों के बाद जब वन विभाग की टीम सुबह रेकी करने पहुंची तो गुलदार पिंजरे में कैद मिला।

हालांकि वन विभाग ने अभी भी सतर्कता बरतने की अपील की है। वन क्षेत्राधिकारी श्रीनगर दिनेश चंद्र नौटियाल ने बताया कि गंगा दर्शन गोशाला के समीप लगाये गये पिंजरे में एक गुलदार कैद हुआ है। बताया कि गुलदार को नागदेव रेंज ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पिंजरे में कैद हुआ गुलदार तीन से चार वर्ष का नर गुलदार है। बताया कि जांच में अभी हमलवार गुलदार की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page