ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा कुमाऊ मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जन हित से जुड़े मुददे हेतु अधिकारी स्वयं एक्टिव होकर समस्याओं का समाधान करें। मानिटरिंग हेतु आयुक्त दीपक रावत को नोडल अधिकारी नामित किया है


अपर मुख्य सचिव कुमाऊं मण्डल ने वीसी में अधिकारियों को निर्देश दिेये है कि अधिकारी जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से निदान करें साथ ही अधिकारी जनता की समस्याओं का स्वतः संज्ञान लें और निराकरण करें उच्च अधिकारियों के आदेशों पर निर्भर ना रहेें। इसलिए अधिकारी एक्टिव होकर कार्य करें। अपर मुख्य सचिव ने आयुक्त दीपक रावत को कुमाऊ मण्डल को समस्याओं के समाधान के लिए मानिटरिंग हेतु नामित किया है। इस अवसर पर समस्त जनपदों के जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह,अल्मोड़ा विनीत तोमर, पिथौरागढ़ रीना जोशी, चम्पावत नवनीत पांडेय, बागेश्वर अनुराधा पाल व उधमसिंहनगर उदयराज सिंह जुड़े थे।

You cannot copy content of this page