- काठगोदाम- हैड़ाखान सिमलिया मोटर मार्ग के लिए होगा आंदोलन
हल्द्वानी– हल्द्वानी में आज काठगोदाम हैड़ाखान सिमरिया मोटर मार्ग के 1 साल बाद भी नहीं बनाए जाने पर जनप्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता कर अधिकारियों व सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि अधिकारियों और नेताओं ने सिर्फ इस मार्ग को निरीक्षण के लिए पिकनिक स्पॉट बनाया है जबकि 200 गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग एक साल बाद भी नहीं खुल पाया है। केवल वैकल्पिक मार्ग पर यहां की जनता निर्भर है और वह भी बरसात में ज्यादातर बंद रहता है। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि इस बार लोग ऐसा आंदोलन करेंगे कि जेल जाने से भी नहीं डरेंगे, अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि यदि जल्द सड़क नहीं बनाई गई तो एक व्यापक आंदोलन यहां के ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा।