ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी– मूल रूप से पिथौरागढ़ धारचूला के चिचिंडा के सुदूर गांव , धामी गांव निवासी सुंदर धामी आज चेन्नई OTA से पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने। हाल निवासी हल्द्वानी बिन्दुखत्ता लेफ्टिनेंट सुंदर धामी की बारहवीं तक की शिक्षा पिथौरागढ़ के मानस एकेडमी से हुई उसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोरी मल कॉलेज से स्नातक किया। वर्ष 2022 में सीडीएस परीक्षा पास कर उनका चयन ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के लिए हुआ और वो आज पासआउट होकर बतौर लेफ्टिनेंट सेना को ज्वाइन करेंगे।

उनके पिताजी नारायण सिंह धामी (Ex Serviceman) कुमाऊं रेजिमेंट 5 Kumoun में हवलदार पद से 3 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए है और अभी डीएससी में कार्यरत हैं। माताजी नंदा देवी ग्रहणी हैं। बड़े भाई गणेश धामी प्राउड पहाड़ी संस्था के अध्यक्ष हैं व बड़ी बहन विमला धामी LLB की छात्रा है।पूरे परिवार के साथ धारचूला, पिथौरागढ़ और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में खुशी की लहर है।

You cannot copy content of this page