हल्द्वानी– हल्द्वानी में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुमाऊं द्वारा बेहद प्रेरणादाई रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद यहां न सिर्फ पर्यटन को बूस्ट मिलेगा बल्कि तीर्थंकर और आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अक्तूबर को जागेश्वर धाम से अपनी कुमाऊं यात्रा शुरू करेंगे। पीएम इस दौरान आदि कैलास एवं पार्वती सरोवर के दर्शन करने के बाद आईटीबीपी के जवानों से भी मिलेंगे। वह पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोहाघाट में मायावती स्थित अद्वैत आश्रम में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हेमंत दिवेदी ने बताया कि पीएम मोदी अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। 12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री सबसे पहले अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा- अर्चना करेंगे। उसके बाद वह आदि कैलास एवं पार्वती सरोवर के दर्शन करने जाएंगे। पिथौरागढ़ में प्रस्तावित ट्रायल लैंडिंग हुई। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसी दिन 12 अक्तूबर को अद्वैत आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए लोहाघाट मायावती स्थित अद्वैत आश्रम पहुंचेंगे 13 अक्तूबर की सुबह प्रधानमं वापस दिल्ली लौटेंगे।

You cannot copy content of this page