ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। स्कूल वाहन पर अब पांच जरूरी फोन नंबर चस्पा करने होंगे। फायर ब्रिगेड समेत अगर ये पांच नंबर स्कूल बस या वैन में नहीं चिपके मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

विगत एक सप्ताह से स्कूल बस और वैनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जांच में पता चला रहा कि कई स्कूल वैन और बस के संचालक यातायात नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे थे।

इस बीच आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर ने पब्लिक स्कूल एसोसिएशन को आदेश जारी कर कह दिया है कि स्कूल बस और वैन के अंदर फायर ब्रिगेड, परिवहन विभाग, पुलिस हेल्पलाइन, जिला आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के फोन नंबर जरूर चिपके होने चाहिए जिससे किसी भी आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क किया जा सके।

ये हैं फोन नंबर

पुलिस हेल्पलाइन नंबर, नैनीताल- 112, 9411112979

जिला आपदा प्रबंधन, नैनीताल- 1077, 05942-231178

अग्निशमन विभाग, नैनीताल- 112, 05946-260207

परिवहन विभाग, हल्द्वानी- 73022598, 05946-260207

स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस 108

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page