देहरादून | उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट भाजपा की झोली में आई है। बात करें हरिद्वार लोकसभा सीट को तो यहां भाजपा के त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जीत दर्ज की है। उन्होंने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 164056 वोटों के बड़े अंतर से हराया है। त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कुल 653808 वोट मिले जबकि वीरेंद्र रावत को 489752 मतों पर संतोष करना पड़ा। जबकि निर्दलीय उमेश कुमार को 91188 वोट मिले।