ख़बर शेयर करें -

टिहरी। टिहरी जिले के विनयखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गेवाली में बादल फटनें से गदेरे में बहे स्वास्थ्यकर्मी का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है।

आज 24 अगस्त 2024 को एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गेवाली विनयखाल क्षेत्र में बादल फटनें से एक व्यक्ति के बहनें की सूचना है। जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम पोस्ट कोटी कॉलोनी से उपनिरीक्षक दीपक जोशी के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचनें के लिये एसडीआरएफ टीम को लगभग 11 किमी0 की पैदल दूरी तय करनी पड़ी। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति जो कि विनयखाल गदेरे में बहा है वह स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी है जो कि बूढाकेदार में बादल फटनें की सूचना पर सर्चिंग के लिये अपनी टीम के साथ गया था और वहां से वापस लौटते समय गदेरे को पार करनें के दौरान उक्त स्वास्थ्यकर्मी का पैर फिसलकर गदेरे में बह गया जिसका शव एसडीआरएफ टीम द्वारा गेवाली गदेरे से बरामद कर 11 किमी0 की पैदल दूरी तय कर मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक वृजमोहन पुत्र सेवादास उम्र 56 वर्ष ग्राम सौला घनसाली टिहरी गढ़वाल का रहने वाला था।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page