ख़बर शेयर करें -
  • अल्मोड़ा- खुद का सपना नहीं हुआ पूरा, तो दूसरों के सपने पूरे करने में जुट गए पहाड़ के ललित

अल्मोड़ा– सेना में सेवा को लेकर पहाड़ियों का जज्बा किसी से छिपा नहीं है देश की रक्षा के खातिर अपने प्राणों को न्योछावर करने में देवभूमि के युवा पीछे नहीं रहे हैं। यह भूमि ऐसे ही वीर भूमि नहीं बनी है। सैन्य धाम जैसी संस्था इसीलिए उत्तराखंड में बन रही है यहां के युवाओं ने देश की सेवा में जाकर जो पराक्रम दिखाया है उसी का जज्बा है कि यहां का हर युवक सेना में जाने को हरदम तैयार रहता है और आज के इस दौर में सेना में भर्ती होने के लिए चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं लिहाजा युवाओं के सपनों को पूरा करने के लिए अल्मोड़ा के बारकोट गांव के ललित सिंह बिष्ट सेना में भर्ती का प्रशिक्षण देते हैं।

कभी खुद सेवा में जाने का सपना देखने वाले ललित सिंह बिष्ट अपना सपना पूरा नहीं होने पर आज युवाओं के सपने को साकार करने में की जान से जुड़े हैं ललित के अनुसार वह 20 से अधिक आर्मी की भर्ती पर गए, पर किसी ने किसी कारण हर बार उनका सिलेक्शन नहीं हो सका और आर्मी में जाने का सपना उनका अधूरा रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी अपना सपना पूरा नहीं हुआ लेकिन दूसरों के सपने पूरे करने के लिए उन्होंने युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू किया ललित ने फिजिकल अकैडमी चलकर सेवा में जाने वाले युवाओं को ट्रेनिंग देना शुरू किया। और उसका परिणाम यह रहा कि आज भारत मां की सेवा के लिए उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 30 से अधिक युवा सेना का हिस्सा बने हैं। ललित का कहना है कि वह आगे भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण युवाओं को देते रहेंगे जिससे कि वह भारत मां की सेवा में हमेशा तत्पर रह सकें।

You cannot copy content of this page