ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में गंगा सभा के नाम पर फर्जी कूपन बनाकर श्रद्धालुओं से पैसे ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गंगा सभा कार्यालय अधीक्षक की तहरीर पर एक प्रचारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस के अनुसार, गंगा सभा के कार्यालय अधीक्षक ललित कुमार निवासी निर्मला छावनी हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि गंगा सभा हरकी पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था है। सभा को श्रद्धालु हरकी पैड़ी के प्रबंध के लिए अपनी इच्छा दान देना चाहते हैं तो उनसे दान की राशि प्राप्त कर रसीद व कूपन दिया जाता है। इस कार्य में कुछ स्वयंसेवक प्रचारक के रूप में कार्य करते हैं। यहां अमित गिरी निवासी गोसाईं गली भीमगोडा भी पिछले कुछ वर्षों से प्रचारक के रूप में कार्य करता आ रहा है।
गंगा सभा अपने प्रचारकों को विधिवत रूप से रसीद व कूपन कार्यालय से जारी करती है। इसका पूरा रिकाॅर्ड भी रखा जाता है। आरोप है कि जानकारी मिली कि अमित गिरि संस्था के कुछ फर्जी कूपन तैयार कराए हैं। एक फरवरी को जब जांच की गई तो अमित गिरी के पास संस्था के फर्जी कूपन मिले। उसने संस्था के फर्जी कूपन तैयार कर श्रद्धालुओं से पैसे ठगे हैं। इसकी जानकारी उसकी मां को भी थी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page