ख़बर शेयर करें -

चंपावत। लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के बड़े भाई और ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए हैं। सीमेंट खरीद के नाम पर उन्होंने स्वयं को जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बता रहे एक ठग को 23.60 लाख रुपये का भुगतान कर दिया। पीड़ित ठेकेदार ने लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

हथरंगिया लोहाघाट निवासी ठेकेदार दलीप सिंह अधिकारी ने थाने में तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में बताया कि बीती 26 अक्तूबर को जेके सीमेंट लिमिटेड से दस हजार बैग सीमेंट खरीदने के लिए उन्होंने एक नंबर पर फोन किया। यह नंबर उनके कर्मचारी ने इंटरनेट से सर्च कर निकाला था। मोबाइल पर बात कर रहे व्यक्ति ने स्वयं का नाम अमित कुमार सिंह और जेके सीमेंट कंपनी का एजेंट बताया। साथ ही व्यक्ति ने परफॉर्मा इनवॉइस उपलब्ध कराने के साथ 23.60 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा। इसके बाद दलीप अधिकारी ने उसकी ओर से उपलब्ध कराए गए खाता नंबर में उसी दिन ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया। कंपनी की तरफ से किसी तरह का प्रत्युत्तर नहीं मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत की। लोहाघाट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page