ख़बर शेयर करें -

देहरादून। सेना में भर्ती कराने का झांसा देकर एक युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए गए। देहरादून के एक फ्लैट में सेना के फर्जी अफसर बुलाकर मेडिकल कराया गया। इधर, पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

दून में शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान अधिकारी के अनुसार, प्रवीन सिंह नेगी निवासी नायकगोठ टनकपुर चम्पावत को अक्तूबर में एक व्यक्ति का फोन आया था, जिसने अपना नाम विक्रांत निवासी टनकपुर चम्पावत बताया। प्रवीन करीब दो साल पहले विक्रांत से मिल चुके थे। आरोपी ने प्रलोभन देते हुए कहा कि आर्मी में उसकी अच्छी पहचान है। इसके लिए रुपये एडवांस देने होंगे। हामी भरने पर प्रवीन को दून बुलाया गया। 18 जुलाई को दून में कुछ डॉक्यूमेंट पर साइन कराने के बाद एक फ्लैट में फर्जी तरीके से मेडिकल कराया गया। तब दो लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने खुद को आर्मी का अफसर बताया। इनमें से एक ने अपका नाम गोविंद बताया, जबकि दूसरा उसका बहनोई बताया गया। आरोप है कि मेडिकल के बाद यहां कुछ लड़कियां भी बुलाई गईं, जिनके साथ आरोपियों ने छेड़छाड़ की। प्रवीन ने बताया कि वो अपने साथ कुछ और साथियों को भी भर्ती के लिए लाए थे। आरोप है कि भर्ती से पहले 24 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद आरोपियों ने फोन बंद कर दिए। पुलिस ने आरोपी विक्रांत और गोविंद पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page