
रुड़की। सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग दुकानदार से एक युवक ने लाखों की ठगी कर ली। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोहर भंडारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। आरोप है कि आरोपी ने बेटे की एक सरकारी संस्थान में नौकरी लगवाने के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए हैं।
गुलफाम पुत्र अब्दुल मजीद, निवासी आज़ाद नगर रुड़की ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी एक इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान है। पिछले साल एक युवक उनकी दुकान पर सामान ठीक करवाने के लिए आया। इसके बाद उनकी उक्त युवक से जान-पहचान हो गई। जान-पहचान गहरी होने पर युवक ने उनके बेटे की एक सरकारी संस्थान में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने पहले फर्जी आवेदन प्रक्रिया, टेस्ट न होने और विभाग में मजबूत पकड़ का हवाला देकर रकम मांगी। इसपर उन्होंने 27 अक्तूबर 2024 को दो लाख रुपये दिए।
इसके बाद छह नवंबर को नौकरी लग जाने का दावा किया और ज्वाइनिंग लेटर के लिए साढ़े तीन लाख रुपये मांगे। बहकावे में आकर उन्होंने आरोपी को यह रकम भी दे दी। लंबे समय तक कोई संपर्क नहीं होने पर उन्होंने आरोपी से लेटर मांगा। ऐसे में आरोपी कई महीने तक आनाकानी करता रहा। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने आरोपी से पैसे वापस मांगे तो वह उनका सरकारी लाइसेंस रद्द कराने, बेटे को नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी दे रहा है।

