ख़बर शेयर करें -

चंपावत। टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला जो विगत दिनों से यातायात हेतु बंद था,रविवार दोपहर से सभी छोटे, बड़े व भार वाहक वाहनों के लिए खोला गया। कुमाऊं कमिश्नर व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने रविवार को एनएच का स्वाला में स्थलीय निरीक्षण किया। वहां हो रहे भूधसाव के स्थाई समाधान हेतु तैयार किये जा रहे प्रस्तावों के बारे में एनएच एवं कंसल्टेंसी एजेन्सी टीएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि आवागमन हेतु एतियातन सावधानी व सुरक्षात्मक रूप से एनएच 09 (स्वाला) में लगातार निगरानी रखी जाय।

राष्ट्रीय राजमार्ग – 09 (स्वाला) किमी 106.300 को रविवार को हल्के और भारी वाहनों के आवागमन हेतु दोपहर खोल दिया गया है। मार्ग में लगातार सावधानी पूर्वक वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है।
रविवार को आयुक्त कुमाऊं मण्डल/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग- 09 (स्वाला) का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा एनएच के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली और स्वाला में हो रहे भूधसाव के स्थाई समाधान हेतु तैयार किये जा रहे प्रस्तावों के बारे में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं कंसल्टेंसी एजेन्सी टीएचडीसी के अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि टनकपुर- पिथौरागढ़ हाईवे पूर्व से ही संवेदनशील था परंतु विगत बारिश में मलवा आने से यह मार्ग अति संवेदनशील हो गया। चुकी इस मार्ग में स्वाला के किलोमीटर 106-300 में सड़क भी धस रही है और साथ-साथ पहाड़ी से लगातार मलवा भी गिर रहा है। पहाड़ी में लगातार हो रहे जल रिसाव के कारण यह पहाड़ी लगातार शिथिल होती जा रही है। एन एच द्वारा इसे लगातार खोला जा रहा है। उन्होंने कहा की सुरक्षात्मक कार्य में यह मार्ग पहले से चयनित था, इसक स्थाई समाधान हेतु प्लान तैयार किया गया है। शीघ्र ही पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र तथा सड़क के नीचे ट्रीटमेंट के कार्य किए जाएंगे। इस मार्ग को स्थिर करने हेतु ढाल को घटाया जाएगा। सड़क पर गिरे मलबे को सड़क किनारे ही डाला जाएगा जिससे इस सड़क को स्थिरता प्रदान हो सके।
इस राष्ट्रीय राजमार्ग 09 को छोटे व बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है, परंतु एतियातन सावधानी व सुरक्षात्मक हेतु इस मार्ग में लगातार निगरानी जारी रहेगी।
आयुक्त ने एन एच के मुख्य अभियंता तथा अधीक्षण अभियंता को कुछ दिन तक चंपावत में ही कैम्प करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं को राष्ट्रीय राजमार्ग 09 स्वाला में किए जा रहे पहाड़ी के स्थाई ट्रीटमेंट कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरन राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता दयानंद ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि स्वाला एक सक्रिय स्लाइड जोन है। इसके स्थाई समाधान हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। विगत दिनों हुई वर्षा से पहाड़ी में जगह जगह हो रहे जल रिसाव के कारण 25 मीटर के हिस्से में भूधसाव हुआ। जिससे मार्ग बार-बार अवरुद्ध हो रहा था।आगमन को सुरक्षात्मक रूप से सुचारु किए जाने हेतु पर्याप्त मशीनों को लगाया गया, परंतु ऊपर पहाड़ी के शीर्ष से लगातार मलवा गिर रहा था। जिसके मार्ग खोले जाने तथा मार्ग यातायात हेतु बार-बार अवरुद्ध हो रहा था। मुख्य अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा त्वरित सड़क को सुचारु किये जाने हेतु व भूधसाव को रोके जाने के लिए रात- दिन रैंप निर्माण व एंकरिंग निर्माण कर मार्ग यातायात हेतु तैयार किया गया तथा जिस पर भारी वाहनों का ट्रायल किया गया था जो सफल रहा और रविवार से यह मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया है। साथ ही मुख्य अभियंता ने बताया कि लॉन्ग टर्म प्लान हेतु पहाड़ी के शीर्ष पर जहां पहाड़ी से मलवा आ रहा है वहां जेसीबी और लोडर से ट्रीटमेंट किया जा रहा है। साथ ही एचटीडीसी कंपनी की टीम के साथ समन्वय कर परमानेंट मार्ग तैयार किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त स्थान पर पहाड़ी के स्थाई समाधान हेतु स्थाई ट्रीटमेंट किया जाएगा। जिस हेतु मशीन पहाड़ी के शीर्ष पर पहुंचाई जा रही है तथा पहाड़ी का ट्रीटमेंट करने हेतु एंकरिंग करना 9 बेंचेज बनाए जाएंगे।


कंसल्टेंट्स कंपनी टीएचडीसी से आए अपर महाप्रबंधक सिविल (डिजाइन) नीरज अग्रवाल द्वारा एनएच 09 स्वाला के स्थाई समाधान हेतु बनाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई ।
आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि मार्ग में सुरक्षा का पूर्ण ख्याल रखते हुए मार्ग में वाहनों का सुरक्षित आवागमन कराए। लोगों की सुरक्षा हमारी प्रथम जिम्मेदारी है।उन्होंने एन एच के अधिकारियों को इसके स्थाई समाधान के निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा राजेंद्र सिंह,मुख्य अभियंता सिंचाई संजय शुक्ल,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, अधीक्षण अभियंता विकास श्रीवास्तव अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अनिल पांगती,उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल,पुलिस उपाधीक्षक वंदना वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page