ख़बर शेयर करें -

जसपुर। पुलिस ने ऊधमसिंहनगर के जसपुर में हुए बाबूराम की हत्या का खुलासा कर दिया है। बाबूराम का जिगरी दोस्त ही उसका कातिल निकला। आरोपी को उसके पास 500-500 के नोट देखकर लालच आ गया था। इसके बाद चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। एक माह में दोस्ती में की गई यह दूसरी हत्या है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर से चाकू एवं नकदी बरामद की है।

मंगलवार को ग्राम भगवंतपुर चौराहे पास ग्राम निवार मंडी निवासी बाबूराम का शव मिला था। मृतक के भाई महेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के लिए पांच टीमें बनाईं थी। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो हत्या का सुराग मिला। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि हत्यारोपी राजेश उर्फ राजा पुत्र राम सिंह निवासी बिजली घर के पास, जसपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बाबूराम की हत्या करना कबूला है। उसके पास से मृतक का मोबाइल फोन, जेब से निकाले 4780 रुपये बरामद हुए हैं। बताया कि मृतक बाबूराम की उससे दोस्ती थी। अक्सर दोनों साथ ही राजेश के घर में सोते थे। बीती 21 अप्रैल की शाम को राजेश, बाबूराम को अपने घर ले गया। रात को दोनों साथ ही सो गए। देर रात को बाबूराम जागा तो उसने अपने पर्स से 500 रुपये का नोट राजेश को देते हुए खाना लाने की बात कही। बाबूराम के पर्स में 500 -500 के नोट देखकर राजेश की नीयत खराब हो गई। वह बाबूराम से पैसे मांगने लगा। इसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।
एसएसआई ने बताया कि बाबूराम ने 21 अप्रैल को अपने खाते 10 हजार रुपये निकाले थे। पूरे दिन खर्च करने बाद उसके पास 6-7 हजार रुपये बचे थे। उसी रकम को पाने के लिए राजेश ने चाकू से अपने दोस्त बाबूराम की गला रेत कर हत्या कर दी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page