ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार में सोमवार दोपहर पतंग के मांझे से उलझकर सड़क पर गिरने से रेलवे के जेई की मौत हो गई। वह एम्स ऋषिकेश में अपनी पत्नी का इलाज कराकर बाइक पर लौट रहे थे। हादसे में पत्नी भी घायल हो गईं।

पुलिस के अनुसार, बहादराबाद के बेगमपुर निवासी 58 वर्षीय सुलेखचंद रेलवे में जेई थे। इस वक्त वह पंजाब में तैनात थे और इन दिनों छुट्टी पर घर आए हुए थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी अरुणा देवी को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स ले गए थे। एसपी सिटी पंकज गैरोला का कहना है कि दोपहर को घर लौटने के दौरान सुलेखचंद की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिस कारण हादसा हुआ। सुलेखचंद और उनकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। सुलेखचंद को ज्यादा चोटें आईं जबकि अरुणा देवी के हाथ में चोट आई। सुलेखचंद को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर,प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गेट के पास सुलेखचंद चाइनीज मांझे में उलझ गए। इससे उनकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page