ख़बर शेयर करें -

देहरादून। भीमताल के विधायक राम सिंह कैड़ा ने देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग किमी तीन में क्षतिग्रस्त हुआ है। जिस कारण बरसात के समय ग्रामीणों को आवागम में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोटर मार्ग लगातार नीचे की ओर धंस रहा है।
विधायक कैड़ा ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी, रामगढ़ व भीमताल ब्लॉक के अन्तर्गत कई मोटर मार्ग बरसात के कारण क्षति ग्रस्त होने से मार्ग बाधित हो रहे है। विधायक कैड़ा ने आपदा प्रबंधन सचिव से काठगोदाम से हैड़ाखान मोटर मार्ग के किमी तीन में क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग सहित बरसात में क्षतिग्रस्त हुए मोटर को सही करने, भीमताल क्षेत्र के अन्तर्गत गौला नदी, लाधिया नदी, कलशा नदी, नंदौर नदियों से लगातार भू कटाव हो रहा है जिससे किसानों की उपजाऊ भूमि लगातार बह रही, भूमि के कटाव के रोकथान हेतु सीमेंट के ब्लाक व चैकडाम बनाने, आपदा से क्षतिग्रस्त नहरों का पुननिर्माण करने हेतु आपदा मद से धनराशि स्वीकृत करने की माग की।

You cannot copy content of this page