
देवप्रयाग। देवप्रयाग के पास तोताघाटी में चार पहिया वाहन के खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह लोग वाहन में पेंट से जुड़ी सामग्री लेकर गोपेश्वर को निकले थे। यह वाहन न तो गोपेश्वर पहुंचा और न ही उक्त तीनों के परिजन, उनसे संपर्क कर पा रहे थे। इस पर उन की तलाश शुरू की गई। उनके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर तलाश की तो सोमवार को ताेताघाटी में उनके वाहन के खाई में गिरने का पता चला।
देवप्रयाग थानाध्यक्ष लखपत बुटोला ने बताया कि हादसे में 25 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह, 25 वर्षीय प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश राठौर और 24 वर्षीय तारा चंद्र पुत्र सुरेश चंद तीनों निवासी डोईवाला, देहरादून की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। बुटोला ने परिजनों के हवाले से बताया कि मोहन, प्रवीण और तारा चंद्र शनिवार को एक वाहन में देहरादून से गोपेश्वर के लिए चले थे। इसके बाद तीनों वाहन समेत लापता हो गए। वाहन के गोपेश्वर नहीं पहुंचने और इस बीच संपर्क नहीं होने पर परिजनों को अनिष्ट की आशंका हुई। परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी।
पुलिस ने तीनों के मोबाइल फोन की टावर लोकेशन की पड़ताल की। इससे उनके मोबाइल फोन की लोकेशन साकणीधार के पास पाई गई। इस क्षेत्र में खोजबीन करने के दौरान तोताघाटी के पास सड़क का एक पैराफिट टूटा मिला। यहां कुछ पेंट भी गिरा मिला। नीचे खाई में एक वाहन गिरा पड़ा था। इस पर एसडीआएफ को सूचना दी गई। एसडीआरएफ के एसआई सावर सिंह ने बताया कि जवान गहरी खाई में उतरे तो वाहन में सवार तीनों लोग मृत मिले।

