ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। नववर्ष की पूर्व संध्या पर जश्न मनाने गए किशोर की हत्या कर दी गई। उसके सिर पर चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस ने किशोर के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कनखल पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बैरागी कैंप में गंगा के किनारे एक शव पड़ा है। आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा मौके पर पहुंचे। उसकी पहचान यश(17) पुत्र जितेंद्र निवासी रविदास बस्ती के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि किशोर के सिर पर घाव हैं।

पुलिस की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि यश रविवार को नववर्ष को लेकर हुई दावत में शरीक होने की बात कहकर गया था। उसके बाद वो घर लौटा नहीं। वे भी उसे तलाश रहे थे। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया, किशोर के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। किशोर की हत्या, सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला करके की गई है। पुलिस जांच कर रही है। हत्यारों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
कनखल में किशोर की हत्या में पुलिस के शक की सुई उसके दोस्तों पर आकर टिक गई है। माना जा रहा है कि किसी मामूली बात पर किशोर को मौत के घाट उतारा गया है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से तफ्तीश में जुटी है। कनखल का यश नए साल की पार्टी के लिए घर से निकला था। परिजनों को लगा कि देर रात वह घर लौट आएगा। इसलिए देर रात तक कोई चिंता नहीं हुई। लेकिन आधी रात तक भी यश घर नहीं लौटा तो चिंता हुई। रात में ही परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। तब परिजनों को यह भी लगा कि ज्यादा देर होने के कारण यश कहीं किसी दोस्त के घर न रुक गया हो। उन्हें उम्मीद रही कि क्या पता वह सुबह घर लौट आए। अलबत्ता, सुबह होने पर भी यश का कुछ पता नहीं चला तो उनके माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। इस बीच दोपहर के समय यश का शव बरामद हुआ तो परिवार में कोहराम मच गया।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page