ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

जनपद के दूरस्थ विकास खण्ड बेतालघाट के अन्तर्गत मिनी स्टेडियम बेतालघाट में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे केंद्र एव राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागों द्वारा दी गई।

शिविर मे दूर-दूर गांव से आये विभिन्न ग्रामीणों से 156 समस्याएं प्राप्त हुई । जिनमें विद्युत पोल बदलने, मुआवजा, क्षेत्र में सड़कों मे झाड़ी कटाने व पैच वर्क कार्य को पूर्ण करने, बेतालघाट मे पार्किंग व्यवस्था, नलकूप, मिनी स्टेडियम बेतालघाट में सुरक्षा एवं सफाई, क्षेत्र में खनन पट्टा खोलने, विद्युत पोल बदलने, चेक डैम बनाने एवं अधिकतर समस्याएं क्षेत्र में पेयजल की रही जिनका जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मौके पर अधिकतर समस्याओ का निस्तारण करते हुए शेष शिकायतों को संबंधित विभागो के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित गति से शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य भी मौजूद रही।शिविर में अधिकतर समस्याऐ पेयजल की रही जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत फेस टू में 516 ऐसे प्रोजेक्ट है जिस पर जिला जिला स्तर से सहमति दी गई है। जिनका कार्य 1087 करोड़ धनराशि से कार्य किया जाएगा एवं बेतालघाट की पेयजल की जो है समस्या है उन पर समय लगेगा परंतु बेतालघाट के अंतर्गत जितनी भी योजनाएं हैं उसमें कार्य किया जाएगा। उस मे से केवल जल संस्थान द्वारा 50 योजनाएं बनाई गई है जो लगभग 87 करोड़ की है जिससे क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा व समय पर कार्य पूर्ण किया जायेगा।

शिविर के दौरान जल संस्थान जल निगम के ऑपरेटरो द्वारा क्षेत्र में पानी का सही-सही वितरण ना करने की समस्या पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि संबंधित जो ऑपरेट लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हैं, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराते हुए एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्रवाई करते संबंधित को हटाना सुनिश्चित करें। ताकि पानी की समस्या क्षेत्र में ना बनी रहे। धीराज गर्ब्याल ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये है क्षेत्र में जो भी सड़कें आपदा या अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त या उनमें गड्ढे हैं,

You cannot copy content of this page