

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत विधिवत हवन के साथ हुई। इस पावन अनुष्ठान में पूरे डीपीएस परिवार ने भाग लिया और ईश्वर से सत्र के सफल और शुभ होने की प्रार्थना की। विद्यालय परिसर मंत्रों के उच्चारण और हवन की दिव्यता से गुंजायमान हो उठा।
हवन उपरांत हिमालय एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भूमेश अग्रवाल, डीपीएस हल्द्वानी के प्रो वाइस चेयरमैन विवेक अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती रंजना शाही ने सभी शिक्षकों को प्रेरणादायी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सत्र 2025-26 को और अधिक सफल और रचनात्मक बनाने के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विद्यालय परिवार ने नव ऊर्जा और उत्साह के साथ इस सत्र की शुरुआत की, जिसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


