ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के रूप में खेमराज भट्ट ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्व में भी खेमराज भट्ट उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में सहायक कुलसचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। कार्यभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय उनके लिए उनका अपना परिवार है, और वह अपने परिवार के पास वापस लौट कर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ पर उनकी सेवाओं के पहले के दौर के पश्चात अब जब वह यहाँ पर लौट कर आएं हैं तब से अब तक विश्वविद्यालय ने काफी तरक्की की है। उन्होंने कहा कि अब वह बतौर कुलसचिव यहाँ पर पुनः लौट कर आये हैं तो इस संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का पूरा प्रयास करेंगे। उनका कहना है कि वे मुक्त और दूरस्थ शिक्षा से जुड़े इस संस्थान को इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की तर्ज पर विकसित करने का काम करेंगे, जिस हेतु वे विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ मिल कर कार्य करेंगे।
विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने कुलसचिव का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अकादमिक निदेशक प्रो. पी डी पंत, पूर्व कुलसचिव प्रो. संजय सिंह खत्री, उप कुलसचिव नरेंद्र लाल, सहायक कुलसचिव भूपेंद्र नयाल, दीपक कुमार, विक्रांत्र कुमार, अभिषेक बाजपेई, विमल चौहान, मनमोहन त्रिपाठी, भरत नैनवाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page