पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के वड्डा चौकी क्षेत्र में इंग्लैंड में रहने वाले एनआरआई (नॉन रेसीडेंट इंडियन) की बुजुर्ग मां की घर में घुसकर हत्या कर दी गई। प्रथम दृष्ट्या गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई है। पुलिस को दरवाजे का कुंडा टूटा मिला है। घटना के बाद से महिला के घर में किराये पर रह रहे दो नेपाली मूल के नागरिक फरार हैं, जिनपर हत्या का शक जताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, जिला मुख्यालय से करीब दस किमी दूर वड्डा निवासी, माधुवी देवी (65) पत्नी स्वर्गीय रमेश चंद्र चिलकोटी लंबे समय से गाजियाबाद स्थित फ्लैट में रहती थीं। उनका बेटा इंग्लैंड में रहता है, जबकि पति की एक साल पूर्व ही मृत्यु हो चुकी है। रमेश चिलकोटी पूर्व फौजी थे, जो सेवानिवृत्ति के बाद गाजियाबाद में बस गए थे। माधुवी दिवाली पर्व के दौरान अपने मकान की साफ-सफाई और रंग रोगन करवाने यहां आई थीं। रविवार सुबह करीब आठ बजे स्थानीय महिला जब उनके घर में कामकाज करने पहुंची तो उसे दरवाजे का कुंडा टूटा मिला। वह अंदर गई तो माधुवी बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिलीं। वड्डा चौकी पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर महिला का शव को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि उनके तीन मंजिला मकान से दो किरायेदार घटना के बाद से फरार हैं। उधर, एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले की सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है।