

देहरादून। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पूर्व फौजी के बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लाख नौ हजार रुपये ठग लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेना से रिटायर किशन चंद ने प्रेमनगर पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह अपने बेटे विपिन को नौकरी दिलाने की तलाश में थे। एक दिन पास में ही रहने वाले नितिन गुरुंग ने बेटे को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और खुद को विदेश में नौकरी करने का अनुभव बताया। कहा कि वह कई लोगों को विदेश में नौकरी दिला चुका है। इसके बाद पीड़ित ने आरोपी पर विश्वास कर उसे दस्तावेज और दो लाख नौ हजार रुपये दे दिए। जब नौकरी दिलाने की बात आई तो आरोपी टाल-मटोल करने लगा। दबाव बनाया तो न नौकरी दिलाई न ही पैसे वापस किया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शिकायत पर आरोपी नितिन गुरुंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




