ख़बर शेयर करें -

देहरादून। विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से 3.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तरकाशी निवासी पीड़ित संजय वर्मा ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उन्होंने मोहकमपुर स्थित भूमिका ओवरसीज कन्सलटेंसी की ओर से पार्टनर सुबोध भट्ट से विदेश में नौकरी करने के लिए एक अनुबंध पत्र सितंबर 2023 में किया था। इसमें पीड़ित को पोलैंड में होटल में काम करने के लिए वीजा देने और नौकरी दिलाने का तय था, लेकिन अनुबंध पत्र के अनुसार विदेश में नौकरी और वीजा न दे पाने के कारण एक अन्य अनुबंध पत्र किया, जिसमें दूसरे देश में नौकरी देने की बात हुई।
इसके लिए दोनों ने 3.50 लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बाद भी आरोपियों ने न तो वीजा दिया न ही नौकरी दी। पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो बार-बार समय दिया गया। इसके बाद जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page