ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के लिए नई सौगात दी है। मोदी सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमतों को 100 रुपये कम करने का ऐलान किया है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन को आसान बनाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखना है

पीएम ने अपने ट्वीट पर लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने X अकाउंट पर जानकारी देते हुए इससे महिलाओं के हित की बात कही। पीएम ने कहा, यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘जीवन जीने में आसानी’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है..

You cannot copy content of this page