ख़बर शेयर करें -

पीएम मोदी ने कहा- ‘उनका बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 के आतंकवादी हमले में मारे गए 40 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने बुधवार यानी 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स पर लिखा, ‘मैं पुलवामा में शहीद हुए वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’

बता दें कि, 14 फरवरी 2019 दिन पूरे देश के लिए काला दिवस साबित हुआ। इस दिन हुए हमले की जिम्मेदारी मसूद अज़हर के नेतृत्व वाले पाकिस्तानी आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हमले को अंजाम देने वाले आत्मघाती हमलावर की पहचान पुलवामा जिले के कश्मीरी युवक आदिल अहमद डार के रूप में हुई। सैन्य काफिला 2,500 से अधिक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवानों को जम्मू से श्रीनगर ले जा रहा था।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page