ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। रात में हल्द्वानी शहर में कारों में सवार होकर अराजकता करने वाले वीडियो के वायरल होते ही युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है किया है कि ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के वाहन भी जब्त कर लिया है। एसएसपी नैनीताल ने ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश दिया है कि अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर एफआईआर पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।

सभी आरोपियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश है कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

You cannot copy content of this page