ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। कहासुनी में ससुर के सिर पर डंडे के वार से मौत के मामले में एक महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

बीते दिवस डुंडा ब्लॉक के गाजणा स्थित न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके छोटे भाई की पत्नी 32 वर्षीय विमला देवी ने बीते मंगलवार की शाम को उनके पिता 62 वर्षीय हुकम सिंह असवाल के साथ झगड़ा किया। आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान विमला ने अपने ससुर के सिर पर डंडा मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।

एसपी के निर्देशन में मामले की विवेचना एसआई दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर आरोपी को गिरफ्तार किया। एसआई दीपक ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

You cannot copy content of this page