ख़बर शेयर करें -

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर अवैध रूप से पशु कटान, गौकशी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध देहरादून पुलिस की कार्यवाही शुरु हो गई है। पुलिस ने पशु कटान करने वाले तीन व्यक्तियों को रायपुर क्षेत्रान्तर्गत अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से तीन चापड़ (बड़े चाकू), एक कुल्हाडी तथा 200 किलो पशु मांस बरामद किया है। अभियुक्तों के विरुद्ध भादवि व पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशुओं का कटान करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना रायपुर क्षेत्रांतर्गत भगत सिंह कालोनी में पशुओं का अवैध कटान कर बिना लाइसेंस पशु मांस विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर 28 अक्टूबर को थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा भगत सिंह कालोनी में अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा बिना लाईसेंस भैंस का वध कर उसका मांस विक्रय किया जा रहा था। तलाशी के दौरान उपरोक्त तीनों व्यक्तियों से पशु काटने हेतु चापड (बड़े चाकू), कुल्हाडी व पशु मांस बरामद हुआ, जिसके आधार पर तीनों अभियुक्त गणों के विरूद्ध अलग-अलग भादवि, पशु क्रूरता अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीनों अभियुक्तों को आज 29 अक्टूबर को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त सलीम पुत्र साबुद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 43 वर्ष,नौशाद पुत्र खैराती निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 29 वर्ष,नजमी पुत्र साबुद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 41 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुन्दन राम थानाध्यक्ष रायपुर, नवीन जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायपुर,उपनिरीक्षक रमन बिष्ट, उपनिरीक्षक विनोद कुमार गोला, हेड कांस्टेबल दीपप्रकाश,कांस्टेबल सौरभ वालिया, बृजमोहन, प्रदीप नेगी, मनोज शामिल थे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page