ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। पुलिस ने साल की शुरुआत पेशेवर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए गुडवर्क से की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जिलेभर में वाहन चोर, नशा तस्कर, गोतस्कर व अन्य पेशेवर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कुल 50 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और 26 पर गुंडा एक्ट में शिकंजा कसा है। कुल 17 गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अधिकांश आरोपी जेल में बंद हैं जबकि कुछ जमानतों पर बाहर हैं। अब पुलिस गैंगस्टर एक्ट में इन आरोपियों की धरपकड़ शुरू करेगी।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कनखल थाने में एसओ मनोज नौटियाल की तरफ से आरोपी मोहित निवासी ग्राम अखोडा कला थाना कोतवाली लक्सर, पिंटू निवासी चंद्रपुरी थाना खानपुर, संजय उर्फ कान्हा निवासी मिर्जापुर पूरणपुर थाना खानपुर पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज किया गया। गैंग लीडर मोहित अपने सदस्यों के साथ मिलकर लूट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की तरफ से गिरोह सरगना अजय निवासी ग्राम गिवई स्रोत नई बस्ती कोटद्वार पौडी गढ़वाल, नईम निवासी ग्राम दरियापालपुर उर्फ नोवली थाना नागल सहारनपुर यूपी के अलावा आरोपी फैसल निवासी ग्राम उमरपुर बुढ़ाना मुजफ्फरनगर, मनव्वर उर्फ मुन्ना निवासी ग्राम सराय निकट इमामबाड़ा सराय ज्वालापुर के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कराया गया।

नगर कोतवाली में इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा की तरफ से नशा तस्कर गैंग का लीडर आशीष उर्फ मोंटू निवासी मोहल्ला डबल फाटक मोहनपुरा थाना कोतवाली रुड़की, प्रमोद उर्फ सोनू निवासी भीमगोड़ा रोड कोतवाली नगर, बिक्कू उर्फ कालू निवासी बिहार हाल पता रायवाला देहरादून के खिलाफ गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कराया गया। रानीपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर कमल मोहन ने नकली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह के सगरना मोहित, निखिल कुमार निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर, अनंतबीर निवासी हापुड़, नीरज, सौरभ व विशाल निवासीगण देवबंद सहारनपुर पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कराया।

श्यामपुर में एसओ नितेश शर्मा ने वाहन चोरी गिरोह के लीडर मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर, जावेद, दीपक निवासीगण गैंडीखाता पर गैंगस्टर में मुकदमा दर्ज कराया। सिडकुल थाने में एसओ मनोहर सिंह की तरफ से नशा तस्कर गिरोह के सरगना शाहिद निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना सिडकुल, अमान कुरैशी निवासी कोटरावान ज्वालापुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page