ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस हिरासत से नेपाली युवक के भागने के मामले में एसएसपी ने आरटीओ चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। गंभीर मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। युवक के नेपाल भागने की आशंका को देखते हुए एसएसपी ने पुलिस की एक टीम नेपाल बॉर्डर की ओर रवाना कर दी है।

रविवार रात लघुशंका का बहाना बनाकर आरटीओ चौकी से फरार होने वाले नेपाल निवासी युवक प्रेम सिंह के मामले में लापरवाही की गाज सोमवार को पुलिस कर्मियों पर गिर गई। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने चौकी इंचार्ज बलवंत कम्बोज समेत एएसआई सुमित कुमार और कांस्टेबल मनीष कुमार उप्रेती को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस जांच में प्रथमदृष्टया ये जानकारी हाथ लगी है कि नेपाल निवासी प्रेम सिंह उस नौकरानी रंबा जेसी का राजदार है, जिसने मुखानी के एक प्रतिष्ठित कारोबारी व उनकी पत्नी को नशीला सूप पिलाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस हिरासत से भागने में कामयाब रहा नेपाली युवक अब पकड़ से दूर है। इसकी धरपकड़ के लिए हल्द्वानी से लेकर भारत-नेपाल सीमा तक अलर्ट जारी कर दिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page