

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने चोरी का खुलासा करलदो चोरों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने आज इसका खुलासा किया। बताया कि मनोज पाठक पुत्र देवीदत पाठक निवासी इंदिरा कॉलोनी सेक्टर 4 मेहरा गांव लोहारिया साल तल्ला कटघरिया ने थाना मुखानी में आकर एक तहरीर दी गयी कि चोर द्वारा उनके घर का ताला तोडकर जेवरात व 20000 रुपए चोरी करलिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी के उप निरीक्षक मनोज अधिकारी कॅ विवेचना सौंपी गई। थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया।प्रकाश में आया कि जिन अज्ञात चोरों द्वारा थाना मुखानी में चोरी की गई है, उन्ही चोरों द्वारा कोतवाली लालकुआं में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इनके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में रिपोर्ट दर्ज है। विवेचना उपनिरीक्षक सोमेंद्र सिंह द्वारा की जा रही हैं। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन व मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को काली मंदिर पुल गदरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम आबिद हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 38 वर्ष तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राजवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी डोंग पुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 28 वर्ष बताया। आबिद हुसैन के कब्जे से दो पीली धातु के झुमके व एक पीली धातु का पेंडल बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति राजवीर सिंह के पास से एक पीली धातु की गले की चेन बरामद हुई। दोनों व्यक्तियों से शक्ति से पूछताछ करने पर दोनों द्वारा बताया गया कि हम दोनों नशे के आदी है और यह माल स्मैक खरीदने के लिए किच्छा रेलवे पटरी पर लेकर जा रहे थे सोना लेकर वह हमें 15-20 दिन के हिसाब से स्मैक दे देते हैं हमें उनके नाम पता कि कोई जानकारी नहीं है। बरामद माल के बारे में पूछने पर उनके द्वारा बताया गया कि कि हमने 5-6 महीने पहले हल्द्वानी और हल्दुचौड लालकुआं के बंद घरों में ताला तोड़कर चोरी की थी। बरामद माल के अतिरिक्त शेष माल के बारे में पूछने पर आबिद हुसैन ने बताया कि चोरी करने के बाद मैंने कुछ माल स्मैक खरीदने में स्मैक बेचने वालों को बहेड़ी, किच्छा और बरेली में एक चलते-फिरते को दे दिया और उसके बाद बचा हुआ सारा माल काली मंदिर के पास बने पुल के नीचे पिलर मे छुपा दिया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी का शेष माल बरामद किया गया।
थाना मुखानी से संबंधित माल- एक अदद पीले धातु का गले का हार, एक अदद पीली धातु का गले का मंगलसूत्र, एक अदद नाक की नथ, दो अदद हाथ में पहने वाली पौची, 04 अदद हाथ के कंगन, 02 अदद कान के झुमके, 01 अदद मांगटीका मय चैन, 02 अदद पीली धातु की अंगूठी, 02 अदद सफेद धातु के सिक्के, 02 जोड़ी सफेद धातु के विछुए, 02 जोड़ी सफेद धातु की पायल कुल 14 तोला सोना बरामद किया गया। थाना लालकुआं से संबंधित माल- 01 अदद पीली धातु का गले का हार, 01 अदद पीली धातु का ब्रेसलेट, 01 पीली धातु का रानी हार, 01 अदद पीली धातु का हार, 01 अदद पीली धातु की नथ, एक अदद पीली धातु की गले की चेन. 01 अदद पीली धातु की गले की चेन, 01 अदद पीली धातु का पेंडल। 08 तोला सोना बरामद किया गया।
आबिद हुसैन के विरुद्ध पहले भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिनेश जोशी थानाध्यक्ष मुखानी, उप निरीक्षक मनोज अधिकारी प्रभारी चौकी क्वारब, उप निरीक्षक फिरोज आलम चौकी प्रभारी बैलपड़ाव, उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह लालकुआं,उप निरीक्षक राजेश जोशी एसओजी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक लालकुआं, इसरार नबी सीसीटीवी, कांस्टेबल रोहित मुखानौ, कांस्टेबल गुरमेज सिंह लालकुआं, कांस्टेबल उमेश गिरी लालकुआं,कांस्टेबल बलवंत सिंह मुखानी, कॉन्स्टेबल धीरज सुगड़ा मुखानी, अनूप तिवारी-मुखानी, सुरेश देवडी मुखानी, चंद्रशेखर लालकुआं,मनीष शर्मा लालकुआं, दिलीप कुमार लालकुआं शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा टीमो को इस सराहनीय कार्य हेतू 2500 रुपए का नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी है।


