हल्द्वानी। पुलिस ने खोये हुए मोबाइल फोनों को बरामद कर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है। बरामद किए गए 256 मोबाइलों को सोमवार को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सोमवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में कई लोगों को उनके खोये फोन उन्हें वापस सौंपे। खोया फोन पाकर लोग गद गद हो उठे। बाकी लोगों को मोबाइल सेल से फोन लौटा दिए जाएंगे। पुलिस अब तक करो़ड़ों रूपए के मोबाइल फोल ढूंढ कर लोगों को वापस कर चुकी है।
खोये-गिरे मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए मोबाइल रिकवरी सेल का गठन किया गया है। प्रदर्शन के मामले में सेल का रिकार्ड उत्तराखंड में हमेशा अव्वल रहा है। सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान पीएन मीणों ने बताया कि लोकेशन मिलने के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली जम्मू कश्मीर,आदि जगहों से मोबाइल रिकवर किए गए। जिनकी कीमत लगभग 4491.500 रुपए है उन्होंने बताया की 2023 में 856 मोबाइल बरामद हुए हैं। अभी तक खोए हुए मोबाइलों की कीमत 1.5864500 रुपए है।