ख़बर शेयर करें -

मुरादाबाद। एसटीएफ और हाथरस पुलिस ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए जियो फाइबर के अपह्रत मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल बरामद कर लिया। फिरौती की रकम लेने मुरादाबाद आए अपहर्ताओं की संयुक्त टीम से दो बार मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी। मामले में अल्मोड़ा के तीन युवक को गिरफ्तार किया गया।

दबोचे गए चार अपहर्ताओं से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, पचास हजार रुपये की नकदी, तमंचा और खोखे, कई मोबाइल फोन और अन्य सामान के साथ ही अपहरण में प्रयुक्त की गई एक स्कूटी भी बरामद की है। दोनों मुठभेड़ों की अलग-अलग एफआईआर सिविल लाइन और पाकबड़ा थानों में दर्ज कराई गई है। हाथरस से अपहरण के बाद बदमाश अभिनव को अल्मोड़ा ले गए थे। उन्होंने खुद को टिल्लू ताजपुरिया गिरोह का सदस्य बताकर 20 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। डील तीन लाख में तय हो गई। मुरादाबाद में फिरौती की रकम लेकर अभिनव को रिहा किया जाना था लेकिन एसटीएफ और हाथरस पुलिस की घेराबंदी के आगे उनकी योजना फेल हो गई।
पुलिस ने इस मामले में उत्तराखंड के अल्मोड़ा के किरण बिष्ट पुत्र राजेंद्र बिष्ट उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मालगांव धारानोला, अल्मोड़ा के सुजल कुमार पुत्र सुदेश लाल उम्र करीब 19 वर्ष निवासी कनेली धारानोला थाना अल्मोड़ा, विशाल कुमार उर्फ लाटा पुत्र मोहनलाल (28) निवासी मोहल्ला राजपुरा, थाना धारानौला, जिला अल्मोड़ा, उत्तराखंड व गोलू ठाकुर उर्फ यश निवासी सहार थाना छतारी, जिला बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है।

Ad Ad

You cannot copy content of this page