ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पुलिस ने भीमताल थाना क्षेत्र में 12 तोला सोने के जेवरातों की चोरी करने वाले चोर को 12 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने आज चोरी में जेवरात बरामदगी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने भवाली निवासी चोर को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक बीते दिवस 08 जनवरी को विनीत जोशी पुत्र स्व हेम चन्द्र जोशी निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि 07 जनवरी 2024 को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके पर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये। जिसके आधार पर थाना भीमताल में धारा 380 भा०द०वि० में अभियोग पंजीकृत किया गया।

प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर तत्काल पुलिस टीम गठित करते हुए मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया। डॉ० जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन एवं नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक
भवाली के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 08 जनवरी 2023 को प्रातः 06:58 बजे चैकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास में लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए, बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त आकिल खान उम्र 30 वर्ष पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल है। इसके पास से सफेद धातु डायमंड टाप्स 02 अदद, कंगन बड़े पीली धातु 02 अदद, पीली धातु कान का टाप्स 01 अदद, पीली धातु सोने की अंगुठी-01 अदद, पीली धातु कान की गोल बाली 02 अदद, पीली धातु की पैडल चैन सहित 01 अदद,
पीली धातु तिलहरी मय काले दाने 01 अदद, पीली धातु मंगलसूत्र – 01 अदद, कुल 12 तोला लगभग- अनुमानित कीमत मूल्य आठ लाख रुपए से अधिक बताया गया है।
गिरफ्तारी टीम में जगदीप नेगी (थानाध्यक्ष भीमताल ), उपनिरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी (विवेचक)
हेड कांस्टेबल सुमित चौधरी, संजय नेगी, संजय साहनी अरविन्द सिंह राणा, प्रकाश चन्द्र, राहुल राणा शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page