ख़बर शेयर करें -

खटीमा। पूजा मंडल हत्याकांड के मामले में धड़ से कटे सिर की तलाश में शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम थाने सेक्टर-पांच की पुलिस एक बार फिर खटीमा पहुंचीं। टीम के साथ आरोपी मुश्ताक भी था।

पुलिस ने खटीमा पुलिस के सहयोग से घटनास्थल के आसपास से मृतका पूजा का मोबाइल और नई बस्ती, इस्लाम नगर में मुश्ताक की बहन फूलबानो के घर से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया।
बुधवार को अंडर पास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में एक युवती की सिर कटी सड़ी गली लाश मिली थी। युवती की शिनाख्त बंगाली कालोनी, नानकमत्ता निवासी पूजा मंडल (32) के रूप में हुई। वह करीब पांच माह से लापता थी। उसकी हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-पांच थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
नवंबर 2024 में मुश्ताक ने घर आकर दूसरी युवती से निकाह कर लिया था। इसकी भनक लगने पर जब पूजा उसके घर पहुंचीं तो वह उसे अपनी नई बस्ती, अमाऊं, खटीमा निवासी अपनी बहन के घर ले गया। फिर धोखे से पूजा को अंडर पास काली पुलिया के पास नदन्ना नहर में ले जाकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी।
मामले में यह तथ्य भी सामने आया कि मुश्ताक ने अपना धर्म छिपाकर पूजा से नजदीकियां बढ़ाई थीं।
बुधवार को पुलिस ने मुश्ताक को सितारगंज से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नदन्ना से पूजा की सिर कटी लाश बरामद की। हरियाणा पुलिस ने मुश्ताक की न्यायालय से छह दिन की पीसीआर प्राप्त की। पुलिस ने मुश्ताक की निशानदेही पर कटे सिर की तलाश की लेकिन नहीं मिली। घटनास्थल के पास से पूजा का मोबाइल बरामद किया। उसकी बहन और अन्य सदस्य घर पर नहीं मिले।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page