ख़बर शेयर करें -

देहरादून। देहरादून स्थित एक केंद्रीय संस्थान में शोध छात्र ने छात्राओं की अश्लील फोटो बना दी। छात्राओं ने संदेह जताया है कि आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी किए हो सकते हैं। इसकी शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संस्थान भी मामले की जांच कर रहा है।

इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में संस्थान की एक शोध छात्रा ने शिकायत दी थी। उसका आरोप था कि संस्थान में साथ में शोध करने वाला कौशिक मोहन कोली छात्राओं का पीछा करता है। उन्हें बार-बार फोन कर और मैसेज भेजकर परेशान करता है।

छात्रा ने बताया कि हाल में संस्थान के छात्र-छात्राओं को पता लगा कि कौशिक ने कई छात्राओं की फोटो को मॉर्फ करके अश्लील तस्वीरें बनाई हुई हैं। इन तस्वीरों को उसने फोन में सेव कर रखा है। छात्रा ने संभावना जताई कि वह इन्हें वायरल कर सकता है।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी का फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कौशिक ने आपत्तिजनक सामग्री डिलीट कर दी है। ऐसे में डेटा रिकवरी के लिए पुलिस फोन और लैपटॉप को फॉरेंसिक लैब भेज रही है।
केंद्रीय संस्थान में इस तरह की घटना सामने आने से न केवल संस्थान की प्रतिष्ठा पर सवाल उठे हैं, बल्कि छात्राओं-शोधकर्ताओं में सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page